1 of 3

OH NO! Google पर सर्च नहीं करनी चाहिए ये 6 चीजें, हो सकता है Risk
Things You Should Never Search On Google
गूगल पर कुछ भी सर्च करना आपके लिए रिस्की हो सकता है। शायद आप नहीं जानते होंगे कि गूगल पर आपके द्वारा की गई प्रत्येक सर्च का पूरा रिकॉर्ड रखा जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपकी लोकेशन से रिलेटेड सर्च के आधार पर आपके होमटाउन, पड़ोसी, उम्र और सेक्स का पता लगाना बेहद आसान है। गूगल जब चाहे इसका यूज कर सकती है। इससे आपकी प्राइवेसी को खतरा पहुंच सकता है।नोट-यह फेक्ट ACLU (अमेरिकन सिविल लिबिर्टी यूनिट) की रिपोर्ट के आधार पर बताया गया है। अगर आप बीमारी और मेडिसिन से जुड़ी कोई भी चीज सर्च करते हैं तो यह डाटा थर्ड पार्टी को ट्रांसफर कर दिया जाता है। जिसके आधार पर आपको उस बीमारी से ट्रीटमेंट के विज्ञापन भेजे जाते हैं।यह लीक हुई मेडिकल जानकारी क्रिमनल वेबसाइट्स के साथ भी शेयर की जाती है। जो मेडिकेड फ्रॉड और दूसरे स्कैम में यूज होती है।
Technology
3208